उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन रेलकर्मी एवं चार ग्रामीण सम्मानित  

डेमु टे्रन में आग बुझाने के लिए किये सराहनीय कार्य पर सम्मान

 

रतलाम। 27 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू के डीपीसी में आग लगने की घटना घटित हुई थी। हादसे के दौरान रेल कर्मियों एवं प्रीतम नगर गांव के नागरिकों द्वारा आग को बुझाने में किये गये सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा नकद राशि प्रदान कर उनको सम्मानित किया। 30 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार द्वारा गांव के सरपंच सहित चार लोगों को नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा गांव वालों द्वारा डेमू ट्रेन के डीपीसी में लगी आग को बुझाने में उनके त्वरित प्रयासों की सराहना की । कुमार ने अनूप कुमार जायसवाल लोको पायलट, जमुना प्रसाद-लोको पायलट (स्पेयर) एवं महेन्द्र सिंह राजपूत-ट्रेन मैनेजर को भी नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। श्री कुमार ने लोको पायलट द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी रोकने एवं आग पर काबू पाने में किये गये प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी सतर्कतापूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री उमा शंकर प्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

मोदी ने एकता नगर में 284 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, लोकार्पण

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केवडिया, 30 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में बुधवार को 284 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। श्री मोदी […]

You May Like