बेकाबु ट्रक ने पांच को कुचला
एक कि मौत , चार गंभीर घायल
नवभारत न्यूज
सौंसर 10 अक्टूबर- नेशनल हाईवे पर सिल्लेवानी घटी मे स्थित बंजारी माता मंदिर के पास गुरूवार की सुबह एक बेकाबु ट्रक ने श्रद्वालुओ सहित कई मोटरसायकल को कुचल दिया. इस भीषण हादसे मे एक 22 साल के युवक कि मौके पर मौत हो गई वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इसमे एक तीन साल की बालीका शामिल है. सभी को सौंसर के सिविल अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती किया गया है.
औचक रूप से हुई घटना मे मंदिर परिसर मे चीख पुकार मच गई. हादसे मे जान गंवाने वाले युवक का नाम प्रशांत पिता आनंद धुर्वे निवासी आमला बताया जा रहा है. प्रत्याक्षदर्शीयो के अनुसार ट्रक क्र. एचआर 58 बी 2077 छिन्दवाडा कि ओर से आ रहा था इस बिच वह अपने साईड से न जाते हुए मंदीर कि ओर घुस गया. इस बिच बेकाबु टक ने पांच श्रद्वालुओ को कुचल दिया. जिसमे प्रशांत कि मौके पर मौत हो गई . अष्टमी का महापर्व होने से सुबह आरती के बाद मंदीर मे श्रद्वालुओ कि काफी भीड थी. घटना मे घायल हूए लोगो मे राजु पिता बापुराव आहाके 35 साल निवासी खुटामा, अंसीका पिता राजु आहाके 3 साल खुटामा, गौतम पिता aराजेन्द्र मंचलवार 70 निवासी जामसांवली तथा राहुल पिता सुभाष शेंडे 27 साल निवासी मोहगांव शामिल है.
परिवार मे एक लौता बेटा था प्रशांत
बताया गया कि, हादसे का शिकार युवक प्रशांत परिवार मे एक लौता बेटा था. तथा घटना के समय मंदिर के श्रद्वालुओ कि सेवा मे लगा हुआ था. उसके चाचा मोरेश्वर धूर्वे बंजारी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तथा हादसे के दौरान वह भी मंदिर मे मौजूद थे. प्रशांत कि असामयिक मौत से उसके घर सहित गांव मे नवरात्र कि खुशीयां मातम मे बदल गई.
बेकाबु ट्रक ने कई वाहनो को लिया चपेट
हादसे के बाद बंजारी मंदिर परिसर के हालात देखकर श्रद्वालुओ कि रूह कांप गई. टक चालक कि लापरवाही से हूए हादसे के बाद मंदिर परिसर मे सन्नाटा छा गया.बेकाबु टक ने दर्जनभर से ज्यादा मोटरसायकल तथा कुछ चार पहीया वाहनो को अपने चपेट मे लेकर कबाड मे तब्दील कर दिया. यहां गनीमत यह रही कि जब हादसा हुआ उसके पहले मंदिर मे आरती हो चुकी थी.
किलर ट्रक चालक पुलिस कि गिरफत मे
हादसे कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी नीरज सोनी, एसडीओपी डीव्हीएस नागर , सौंसर टीआई एबी मर्सकोले ने घायलो को अस्पताल भेजने कि व्यवस्था कर टक चालक यमुनानगर हरियाणा निवासी सुरेन्द्र पिता नकलीराम 35 साल को तत्काल अपने कब्जे मे ले लिया. टीआई मर्सकोले के मुताबिक प्राथमिक तौर पर ट्रक चालक ने हादसे कि वजह ब्रेक फेल होना बताया है. बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्र. 419/24 धारा 28/125 ए 106 ए बीएनएस 202 के तहत मामला पंजिबंद्व कर गिरफतार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ट्रक मालिक का नाम संजीव कुमार है.
पूर्व मंत्री , विधायक पहुंचे अस्पताल
घटना कि भनक लगते ही घायलो का हालचाल जानने पूर्व मंत्री नानाभाउ मोहोड सिविल अस्पताल पहुंचे. इसके बाद क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे ने भी भेट देकर घायलों से चर्चा की. बीएमओ डाॅ. योगेश शुक्ला के अनुसार दो घायलो कि पैर की हड्डी टूटी है तथा अन्य को भी गंभीर चोट आई है. इनमे तीन साल की बच्चाी अंशीका और उसके पिता राजु को उचित ईलाज के लिए छिन्दवाडा रेफर किया गया है.