प्राण घातक हमले से बची सीएमओ मोनिका पारधी ने कहा बाबा के आशीर्वाद व सभी के प्यार ने मुझे बचाया 

ओंकारेश्वर

नगर परिषद छनेरा हरसूद की सीएमओ श्रीमती मोनिका पारधी पर हमला होने के बाद ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर बाबा के दरबार में छोटे बच्चे स्वनाय बोपचे पति एवं परिवार के साथ ओंकारेश्वर पहुंचकर बाबा की पूजा अर्चना पंडित डंकेश्वर दिक्षित ने कराई । श्रीमती मोनिका पार् धी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा बाबा ओंकारेश्वर,मां नर्मदा की असीम कृपा से ही में बची हूं।

मैं बाबा का यहां धन्यवाद करने आई हूं तथा कहा मुझ पर नगर परिषद छनेरा कार्यालय में जो प्राण घातक हमला हुआ उस पर मैं भी यकीन नहीं कर पा रही हूं सभी के स्नेह प्यार एवं बाबा के आशीर्वाद ने ही मुझे बचाया है।प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त ओंकारेश्वर के साथ साथ पुरे प्रदेश के नगरीय निकाय परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने मेरे समर्थन विरोध स्वरूप एक दिन का अवकाश लिया ओंकारेश्वर नगर परिषद ने भी ज्ञापन सोपा तथा मीडिया का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने समाचार पत्रों एवं चैनल में प्रमुखता से खबर को उठाया सभी का आभार व्यक्त करती हूं।

मोनिका पारधी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी की मांग पर मुझे सशस्त्र सैनिक सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने प्रदान किया है जिसने हरसूद थाने में आमद दे दी है।

Next Post

बागसेवनिया में युवक की चाकू मारकर हत्या 

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नाबालिगों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ भोपाल, 7 सिंतबर. बागसेवनिया स्थित राजाभोज तिराहे पर शुक्रवार देर रात आधा दर्जन नाबालिग लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक […]

You May Like