भोपाल, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर दिए गए बयान के चलते आज यहां पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की शिकायत पर महाराष्ट्र के शिव सेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौहान के नेतृत्व में महिला मोर्चा की अनेक कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस की अपराध शाखा में शिकायती आवेदन दिया है। इसमें आरोप लगाया है कि श्री राउत ने मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना बंद होने की बात कही है, जो कि सत्य नहीं है। शिव सेना नेता ने ऐसा बयान देकर भ्रम फैलाने और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। इसलिए उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होना चाहिए।
अपराध शाखा पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। शिकायत में कहा गया है कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए प्रतिमाह प्राप्त हो रहे हैं। लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने यह योजना बंद होने का बयान जानबूझकर भ्रम फैलाने के लिए दिया है। यह कार्य आपराधिक षड़यंत्र की श्रेणी में आता है। आवेदन में पुलिस प्रशासन से बयान देने वाले नेता के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गयी है। शिकायती आवेदन के साथ बयान के संबंध में वीडियो प्रमाण दिए गए हैं।