जबलपुर: शहर के मुख्य मार्गों पर पार्किंग के अभाव की चलते वाहन सडक़ किनारे खड़े हो रहे हैं। यही हाल सदर मेंन रोड पर रोजाना देखने को मिल रहा है। जिससे आए दिन हादसे और वाद विवाद होने का डर बना रहता है।लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। सदर मेन रोड के बगल में जिम्मेदारों द्वारा सफेद लकीर खींचकर चार पहिया पार्किंग का स्थान निश्चित किया गया है, बावजूद इसके जगह नहीं होने के कारण लोग अपने वाहन बीच सडक़ पर खड़े कर जा रहे हैं।
ऊंट के मुंह में जीरा
आए दिन सडक़ों के किनारे वाहनों के खड़े रहने से मार्ग भी संकरे बनते जा रहे है। जिससे लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा से शहर में पार्किंग की समस्या एक बड़ा मुद्दा रहा है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। सदर मेन रोड में पार्किंग के लिए खींची गई सफेद लकीर ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। हालाकि नगर प्रशासन द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था कई जगह की गई, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है। ज्यादातर इलाको में वाहन खुले में खड़े रहते हैं। शहर में मालवीय चौक मार्ग, तुलाराम चौक करम चंद चौराहे पर भी पार्किंग नहीं होने के कारण वाहन सडक़ किनारे खड़े रहते है जिससे यातायात प्रभावित होता है।