टेस्ट मैच के तीसरे इंग्लैंड ने भोजनकाल तक बनाये दो विकेट पर 226 रन

मुल्तान 09 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड ने बुधवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भोजनकाल तक दो विकेट पर 226 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

आज यहां इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 96 के स्कोर से आगे खेला शुरु किया। 25वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने शतक की ओर बढ़ रहे जैक क्रॉली को आमेर जमाल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बेन डकेट ने जो रूट के साथ संभलकर खेलते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। भोजनकाल तक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 119 रनों की साझेदारी हाे चुकी है। जो रूट ने जहां संयम के साथ धीमी बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (नाबाद 72) रन बना लिये है। वहीं उनके जोड़ीदार बेन डकेट ने 67 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (नाबाद 80) रन बनाकर क्रीज पर है। भोजनकाल के समय तक इंग्लैंड ने 45 ओवरों में दो विकेट पर 226 रन बना लिये है।

इंग्लैंड अभी भी पाकिस्तान के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 324 से पीछे है। ऐसे में इंग्लैंड के इन दोनों बल्लेबाजों को पाकिस्तान पर बढ़त लेने के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी।

पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और शाहीन शाह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले पाकिस्तान ने शान मसूद के शानदार (151), अब्दुल्ला शफीक (102) और आगा सलामन (नाबाद 104) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पहली

Next Post

बंगलादेश के पांच मछुआरों का अपहरण

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 09 अक्टूबर (वार्ता) बंगलादेश के दक्षिणी शहर टेकनाफ के निकट नाफ नदी में मछली पकड़ते समय म्यांमार की अराकान सेना के संदिग्ध सदस्यों ने पांच मछुआरों का अपहरण कर लिया है। स्थानीय अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने […]

You May Like

मनोरंजन