इंदौर: शहर में नाबालिग बच्चों और किशोरियों के बहला-फुसलाकर गायब करने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में राजेंद्रनगर, सेंट्रल कोतवाली, रावजी बाजार और चंदननगर थाना क्षेत्रों से पांच नाबालिगों के लापता होने के मामले दर्ज किए गए हैं. सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र से ग्राम भड़क्या इमलीपुरा निवासी बबलू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया.
सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में सातवास, देवास निवासी बसिया बाई की 17 वर्षीय बेटी को एमटीएच अस्पताल परिसर से अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया. रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हरिजन कॉलोनी निवासी दीपा की 14 वर्षीय बेटी को बहलाकर भगाया गया, हालांकि वह बाद में घर पहुंच गई. चंदननगर थाना क्षेत्र से दो मामले दर्ज हुए पहले में श्रवण टेटिया निवासी ग्राम कलारिया ने बताया कि 14 साल की लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया.
वहीं दूसरे केस में 251 सिरपुर एयरपोर्ट बाउंड्री निवासी राहुल यादव का 7 वर्षीय बेटा सक्षम भी अज्ञात व्यक्ति के साथ चला गया. इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है.