इंदौर: नयता मुंडला आईएसबीटी से से बसों का संचालन एक सितंबर से शुरू हो जाएगा. यह निर्णय आज कलेक्टर सभा गृह में आयोजित यातायात समिति के बैठक में लिया गया. इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों के लेफ्ट टर्न और रोटरी को हटाने पर भी सहमति बनी.कलेक्टर द्वारा आज शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई.
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने इंडस्ट्री हाउस के लेफ्ट टर्न को जल्द ही चौड़ा करने और बिचौली रोड पर बनी रोटरी को हटाए जाने का प्रस्ताव रखा. इसके साथ उन्होंने बताया कि शहर में पिपलियाहाना लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने की प्रक्रिया चल रही है. यातायात की दृष्टि से पाटनीपुरा की रोटरी को भी हटाया जाएगा , जिससे ट्रैफिक बाधित होने के समस्या दूर होगी। कलेक्टर ने यातायात जाम होने वाले प्वाइंट देखने के बाद रेसीडेंसी की ओर से गीता भवन चौराहे की ओर आने वाले ट्रैफिक को गीता भवन की ओर डाइवर्ट करने के लिए वैकल्पिक मार्ग देखा गया है.
संचालन व्यवस्था जुटाने के निर्देश
उन्होंने कहा कि 1 सितंबर के बाद एआईसीटीएसएल सहित सभी अंतर राज्यीय बसों को नायता मुंडला आईएसबीटी बस स्टैंड से ही संचालित किया जाएगा. बसों के संचालन के लिए आईडीए के साथ सरवटे और एआईसीटीएसएल के अधिकारियों को आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड जाकर संचालन की व्यवस्थाएं जुटाई जाएं.
अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार समझाईश के बाद भी यातायात नियमों और निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक में चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के संबंध में स्थाई समाधान के लिए ग्रेट सेपरेटर बनाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.