इंदौर,भोपाल, 14 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के इंदौर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री शाह दोपहर को लगभग 12 बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण में शामिल होंगे। इंदौर में आज 11 लाख पौधे लगाने का कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है। श्री शाह इसी वृहद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यहीं से वे राज्य के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस का उद्घाटन करने के साथ कई अन्य उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे इंदौर से प्रस्थान करेंगे।