जबलपुर: शहर के कई इलाकों के खंभों पर लगी कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट दिन में जलती रहती हैं। इसकी बानगी सदर मेंन रोड में लगी स्ट्रीट लाइट एवं दिन में भी जलती विद्युत झालरों से देखने को मिली। इससे हर रोज 50 से 100 यूनिट तक बिजली बर्बाद हो रही है। नवरात्रि के पर्व के चलते वैसे ही अभी बिजली की खपत तय लिमिट से ज्यादा हो रही है। ऐसे में दिन में जलती लाइटों से विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
न हो बर्बाद
ठंड का मौसम शुरू होते ही बिजली की खपत कम हो जाती है। विद्युत विभाग बिजली बचाव को लेकर तरह-तरह के उपाय भी करता है। लेकिन इस तरह दिन में जलती स्ट्रीट लाइटों से ठंड और गर्मी दोनों की खपत लगभग एक बराबर हो रही है। इसके बाद भी शहर में बिजली बचाव को लेकर कर्मचारी सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं।