मोक्ष संस्था ने निभाया धर्म
जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत गुलमोहर अपार्टमेन्ट एस 1 के थर्ड फ्लोर के कमरे में गत दिवस उत्तराखंड के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक का शव तीन दिन से अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करता रहा। मोक्ष संस्था ने धर्म निभाते हुए अंतिम संस्कार किया।
मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने बताया कि गत दिवस नवीन सिंह 21 साल निवासी खितौली पोष्ट बेडा जिला पिथोरागढ जिला उतराखण्ड ने गुलमोहर अपार्टमेन्ट एस 1 के थर्ड फ्लोर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के माता-पिता पेशे से मजदूर है नवीन की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। परिवार के इंतजार में शव को मेडिकल में रखा गया था। जब सूचना मोक्ष को मिली कि परिवार के पास शव ले जाने के लिए व्यवस्था नहीं है आर्थिक रूप से कमजोर है तो मोक्ष ने तिलवारा घाट में पिता एवं दादा के साथ नवीन का अंतिम संस्कार कराया।
दो बुजुर्गांे को दिया सहारा
अंधमुख बायपास और धनवंती नगर देवताल के पास दो बुजुर्ग लाचार अवस्था में पड़े थे। जिन्हें मोक्ष संस्था ने सहारा दिया। बुजुर्गों को मोक्ष आश्रय लाया गया। इस दौराम मोक्ष सहयोगी जीतू ठाकुर, प्रशांत आकाश, कोरी वीरू बर्मन, साहिल व अन्य रहे।