मालदीव की प्रथम महिला ने किया खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का दौरा

नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (वार्ता) मालदीव की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) मुख्यालय का दौरा किया और इसके कामकाज की सराहना की।

सुश्री साजिदा मोहम्मद के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था। बैठक के दौरान सुश्री साजिदा मोहम्मद ने कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग (सीएसी) के लिए भारत के संपर्क बिंदु के साथ एक बातचीत की। इसमें खाद्य सुरक्षा मानकों और नियामक ढांचे के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रथम महिला को देश भर में खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए एफएसएसएआई की प्रयोगशाला तंत्र से अवगत कराया गया। इसपर सुश्री साजिदा मोहम्मद ने कहा कि मालदीव के खाद्य सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के लिए भारत के साथ सहयोग करना उसके लिए फायदेमंद होगा।

दौरे में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का प्रदर्शन किया गया। यह एक मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला है जो मौके पर खाद्य सुरक्षा परीक्षण करने और पूरे देश में खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है। सुश्री साजिदा मोहम्मद ने इस पहल की सराहना की।

Next Post

केजरीवाल के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर दुरुस्त की जा रही सड़कें : आतिशी

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है। […]

You May Like