श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद

अनूपपुर। विप्र समाज के सदस्यता अभियान हेतु नवाचारी बैठक राम जानकी मंदिर अनूपपुर में वृहद संख्या में उपस्थित होकर वरिष्ठ विद्वान,समर्पित विप्रजनों द्वारा भगवान परशुराम के जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ।जिसमे आगामी कार्य योजना क्रियान्वयन हेतु सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव उत्साहपूर्वक पारित किया गया।

 

*_योजनाबद्ध तरीके से सदस्यता अभियान_*

अनूपपुर में विप्र समाज के सदस्यता अभियान संबंधी बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि सदस्य अभियान का आगाज अमरकंटक से सर्वप्रथम पवित्र सलिला मां नर्मदा के पूजन दर्शन उपरांत मंदिर ,मठ के मठाधीशों से आशीर्वाद लेकर प्रारंभ किया जाएगा।वहा से वापस आकर राजेंद्रग्राम विप्र समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सदस्यता अशोक पांडे एवं उनकी टीम द्वारा किया जायेगा।सदस्यता हेतु इस अभियान कार्यक्रम में सुंदर काण्ड तथा हनुमान चालीसा के सस्वर पाठ होगे।बैठक भाषण परामर्श से न होकर परिचर्चा पद्धति से होगा ताकि समय का समुचित उपयोग हो सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुरेंद्र कुमार मिश्रा तथा मंच संचालक पंडित सुरेंद्र शुक्ला ,जिलाअध्यक्ष आर्यावर्त ब्राह्मण समाज चैतन्य मिश्रा ,अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज परिषद विद्याधर पांडे एवं संयोजक मानस मर्मज्ञ रामनारायण द्विवेदी एवं उपस्थित विप्रो से चर्चा एवं अनुमोदन कर अभियान को आगे बढ़ाया गया। पंडित श्रीनिवास तिवारी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। पंडित चैतन्य मिश्रा ने मुख्यालय में कुछ स्थान निश्चित कर सदस्यता अभियान चलाए जाने की बात कही।

 

*_ग्यारह हजार विप्र परिवार जोड़े जाने का लक्ष्य_*

सदस्यता अभियान की बैठक में विप्र समाज के संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि परिवार प्रमुख को नारियल जनेऊ देने के बाद उसका पूरा परिवार सदस्य होगा।इस प्रकार पूरा परिवार समाज में सम्मिलित होगा जो की हमारे सुख दुख में शामिल होगे।

 

*_शंकराचार्य/धर्माचार्यों से सम्मति अनुज्ञा अनुरोध किया जायेगा_*

सदस्यता अभियान बैठक में आगे पंडित राम नारायण द्विवेदी द्वारा बताया गया कि इस पूरे सदस्यता अभियान की जानकारी श्री विभूषित चारो पीठों के शंकराचार्य एवं धर्माचार्यों को देते हुए उनके आशीष की सफलता की आकांक्षा किया जायेगा।

 

*_राजनीति से हटकर चंदा रहित विप्र संगठनों से चर्चा_*

विप्र समाज के सदस्यता अभियान की बैठक में सबसे मुख्य विषय को सदन में रखते हुए एक स्वर से प्रस्ताव पारित किया गया कि गैर राजनीतिक एवं चंदा रहित संगठनों से सहयोग लिया जाएगा।आयोजन की गरिमा और विशालता को समझते हुए जो उपस्थित नही हो पाए उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है।

 

*_जिला स्तर पर समिति का हुआ गठन_*

विप्र समाज की बैठक में जिला स्तर पर समिति गठित की गई जिसमे पंडित रामनारायण द्विवेदी , पंडित कमलेश द्विवेदी ,पंडित चैतन्य मिश्रा ,पंडित संतोष मिश्रा ,पंडित संजय मिश्रा ,पंडित बाबूलाल पाठक ,पंडित,मधुकर चतुर्वेदी ,पंडित शेष नारायण शुक्ला एवं पंडित विद्याधर पांडे जो कि जिला स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान करेगे।

 

*_विप्रजनों ने सदस्यता नारियल जनेऊ किया समर्पित_*

सदस्य अभियान में सदस्यता हेतु पंडित रामनारायण द्विवेदी ,चैतन्य मिश्रा ,विद्याधर पांडे ,जगन्नाथ मिश्रा ,रामशरण शर्मा ,बिहारीलाल ,मधुसूदन द्विवेदी ,सुरेंद्र शुक्ला ,जितेंद्र पाण्डेय ,राजमणि पाण्डेय , पंडित कमलेश द्विवेदी ,आर पी गौतम ,मधुकर चतुर्वेदी ,रोहिणी तिवारी ,सुधीर द्विवेदी ,श्रीनिवास तिवारी ,देवानंद शुक्ला , बी एल पाठक ,अनिल कुमार मिश्रा ,दिनेश मिश्रा ,विजय पांडे ,जय प्रकाश पांडेय जी,अवधेश सिंह तिवारी ,संदीप मिश्रा ,संजय मिश्रा ,अयोध्या तिवारी ,ब्रम्हानंद गर्ग ,अमित मिश्रा , डी पी मिश्रा आदि ने श्रीफल और जनेऊ किया समर्पित।

 

*_सशक्त महिला विप्र समाज का गठन_*

विप्र समाज के सदस्यता अभियान हेतु आयोजित बैठक के उपरांत उपस्थित समस्त विप्र जनो द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि योजनाबद्ध तरीके से सदस्यता अभियान उपरांत सशक्त महिला विप्र समाज का गठन भी किया जायेगा।

 

*_विप्र भेट समारोह का होगा आयोजन_*

अनूपपुर में आयोजित बैठक में विप्र समाज के विभिन्न संगठनों के उपस्थित अध्यक्ष और सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी भगवान परशुराम जयंती पर विशाल रूप में विप्र भेट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Next Post

भगवा पार्टी की शिकायत को अगर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया होता, तो गुजरात पुलिस की जगह मध्यप्रदेश शासन द्वारा कार्यवाही की जाती:- कमलेश द्विवेदी

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *भोपाल में 1,814 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश का मामला*   अनूपपुर,नवभारत:- भारतीय गण वर्ता पार्टी (भगवा पार्टी) अनूपपुर के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भोपाल में 1814 करोड़ […]

You May Like

मनोरंजन