भाजपा की गुटबाजी की वजह से नहीं आई केंद्रीय मंत्री

सियासत

महू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में जबरदस्त गुट बाजी है। इसी के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर महू कैंटोनमेंट बोर्ड के एक कार्यक्रम में नहीं आ सकी. दरअसल कैंटोनमेंट बोर्ड ने हाल ही में एक वेस्ट मटेरियल से बने एक उद्यान और एक अन्य कार्य का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर को अतिथि के रूप में आना था, लेकिन यह दोनों ही नेता आयोजन से दूर रहीं. इस वजह से कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा आखिरकार जब दोनों मुख्य अतिथि नहीं आ सकीं तो फिर 3 घंटे बाद कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एलके भारद्वाज ने समारोह को संपन्न करवाया. बताया जाता है कि केंट बोर्ड के मनोनीत प्रतिनिधि पूर्व मंत्री उषा ठाकुर के कथित तौर पर विरोधी माने जाते हैं. उन्होंने विधायक के नाते उषा ठाकुर को तो सम्मान पूर्वक निमंत्रित किया लेकिन नगर भाजपा अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष को निमंत्रण नहीं भेजा. बताया जा रहा है कि इस वजह से नगर भाजपा अध्यक्ष जो सावित्री ठाकुर के सांसद प्रतिनिधि भी हैं ने मंत्री से निवेदन किया कि क्योंकि संगठन का अपमान किया जा रहा है इसलिए आप कार्यक्रम में ना आए। दूसरी तरफ जनपद अध्यक्ष पूर्व मंत्री उषा ठाकुर के कट्टर समर्थक हैं. उन्होंने उषा ठाकुर से कहा कि कार्यक्रम विवादित है इसलिए यहां नहीं आना ठीक रहेगा. सूत्रों के अनुसार इस वजह से सावित्री ठाकुर और उषा ठाकुर दोनों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई. इस कार्यक्रम में जिस तरह से बच्चे परेशान रहे उसकी काफी चर्चा रही और आम जनता ने सावित्री ठाकुर और उषा ठाकुर का नहीं आना पसंद नहीं किया. कुल मिलाकर कार्यक्रम भाजपा की अंदरूनी खींचतान की भेंट चढ़ गया. जबकि कार्यक्रम कैंट बोर्ड का यानी सरकारी था.

Next Post

निगम रिमूवल एवं मार्केट टीम की संयुक्त कार्रवाई 

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 73 से अधिक दुकानों पर स्पॉट फाइन, वसूले 2 लाख 38 हजार   नवभारत न्यूज इंदौर. आज नगर निगम के रिमूवल और मार्केट विभाग ने बॉम्बे हॉस्पिटल और मेदांता अस्पताल विजयनगर स्थित दोनों ओर की दुकानों पर […]

You May Like