निगम रिमूवल एवं मार्केट टीम की संयुक्त कार्रवाई 

73 से अधिक दुकानों पर स्पॉट फाइन, वसूले 2 लाख 38 हजार

 

नवभारत न्यूज

इंदौर. आज नगर निगम के रिमूवल और मार्केट विभाग ने बॉम्बे हॉस्पिटल और मेदांता अस्पताल विजयनगर स्थित दोनों ओर की दुकानों पर विशेष अभियान चलाकर स्पॉट फाइन के 2 लाख 38 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया. उक्त क्षेत्र के दुकानदारों शुद्ध खाद्य पदार्थ, मिलावट, गंदगी, अतिक्रमण और बिना लाइसेंस के व्यापार करने वालों के खिलाफ कारवाई की गई.

नगर निगम के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट) मुकेश गुप्ता के निर्देशन में मोबाइल कोर्ट द्वारा गठित टीम ने आज विशेष अभियान चलाया. इस दौरान रिमूवल एवं मार्केट विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल ने मेदांता हॉस्पिटल विजय नगर एवं बाम्बे हास्पिटल के संपर्क मार्ग के दोनों और स्थित 73 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान सड़कों पर अवैध फुटपाथ एवं किनारे बने शेड, अतिक्रमण, बिना निगम लाइसेंस के व्यापार तथा कचरा, गंदगी फैलाने वाले दुकान मालिकों से मौके पर स्पॉट फाइन कर 2 लाख 38 हजार की राशि वसूल की गई.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने अधिकारियों को शहर में खाद्य सुरक्षा और अवैधानिक व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ मोबाइल कोर्ट का उपयोग कर मौके पर स्पॉट फाइन कार्रवाई करने को कहा था. आज निगम मोबाइल कोर्ट के दल द्वारा उक्त निर्देश के परिपालन में कारवाई की गई. कारवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल बबलू कल्याणे, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, लखन शास्त्री, संदीप पाटौदी, मनोज व्यास, जितेन्द्र भावसार एवं विभिन्न झोन के सेनेटरी इंसपेक्टर, सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि के साथ निगम, पुलिस तथा कोर्ट के कई कर्मचारी मौजूद थे.

Next Post

बड़े गणपति से पितृ पर्वत तक मटन और शराब दुकान बंद करेंः विजयवर्गीय

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम के वार्ड क्रमांक 5 में करोड़ों के कामों का शिलान्यास और लोकार्पण शहर में  मास्टर प्लान की 23 सड़कों काम शुरू कर रहे – महापौर   नवभारत न्यूज   इंदौर। आज एयरपोर्ट रोड पर 4 करोड़ […]

You May Like

मनोरंजन