गरबा पांडालों पर रहेगी महिला मोबाइल की नजर

शाजापुर, 5 अक्टूबर. गरबा पांडालों, आयोजन स्थलों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. जहां पुलिस जवान नहीं बल्कि महिला पुलिस पेट्रोलिंग करती नजर आएगी और यदि कोई मनचला वहां हरकत करते दिखाई दिया तो उसकी खैर नहीं. शनिवार को महिलाओं के 32 मोबाइल वाहनों को एसपी यशपालसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो अब आयोजन स्थलों के आसपास पेट्रोलिंग करती नजर आएंगी जिनके द्वारा सभी आयोजन स्थलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. जिनकी उपस्थिति से सभी आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न होंगे. एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस बल की कुल 32 पेट्रोलिंग पार्टियों को तैयार किया गया है जो कि अपने क्षैत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करेगी तथा गरबा स्थलों, पूजा स्थलों पर बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और वहां घूमने वाले मनचलों पर नजर रखेगी. छेड़छाड़ की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और ऐसे शरारती तत्वों पर कार्यवाही की जायेगी. इनके सहयोग में अन्य पुलिस बल भी तैनात रहेगा एवं आधुनिक निगरानी संसाधन जैसे ड्रोनए सीसीटीवी कैमरा आदि का भी प्रयोग किया जा रहा है. एसपी यशपालसिंह ने बताया कि इन दिनों नवरात्रि महोत्सव चल रहा है. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां गरबा पांडाल पहुंच रही है. जिनकी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा निर्देशित किया गया है.

Next Post

चोरहटा और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को भेजा गया देहात

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दर्जन भर थाना प्रभारी बदले गये नवभारत न्यूज रीवा, 5 अक्टूबर, कानून व्यवस्था में कसावट लाने एवं बिगड़ी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक एवं उप निरीक्षक का जिले में स्थानान्तरण किया है. […]

You May Like