1080 किलो डोडा चूरा मय पिकअप वाहन व एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के कुशल नेतृत्व मे नशा मुक्ति व अवैध मादक पदाथों की तस्करी को रोकने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस के व्दारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये दिनांक 05.08.2024 को नाकाबन्दी कर एक सफेद कलर की बिना नंबर की पिकअप वाहन को रुकवाकर तलाशी ली तो बिना नंबर प्लेट युक्त पिकअप वाहन मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के 20-20 किलो के ब्लैक कलर के 54 कट्टों में 10 क्विंटल 80 किलो अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिस पर बघाना पुलिस टीम व्दारा तस्कर नारायण पिता गोवर्धन दास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना बस्सी राजस्थान के कब्जे से 1080 किलो अफीम डोडा चूरा मय पिकअप वाहन व एंड्रायड मोबाईल के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अवैध मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ आठ लाख रूपये है। जप्त माल की कुल कीमत 1,14,10,000/ रूपये है। आरोपी नारायण पिता गोवर्धन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना की जा रही है पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी व बघाना पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है।

Next Post

कृष्णबाग  के रहवासियों को मिला सुप्रीम कोर्ट से स्टे 

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज इंदौर। न्याय नगर के सेक्टर सी पर स्थित कृष्ण बाग कॉलोनी के रहवासियों को सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल गया है। प्रशासन ने रहवासियों को छह तारीख की मोहलत दी थी। स्टे की खबर मिलते […]

You May Like