उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे: फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, 05 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान अगले सप्ताह इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

श्री अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी दूर होगी और दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते की शुरुआत होगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अब्दुल्ला विदेश मंत्री एस जयशंकर की अगले सप्ताह एससीओ शिखर सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद यात्रा के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने श्रीनगर में सवांददाताओं से कहा, “मुझे उम्मीद है कि वे हर मुद्दे पर बात कर सकेंगे. आर्थिक मुद्दे हम सभी और दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और मुझे यकीन है कि वे द्विपक्षीय मामलों पर भी बात करेंगे।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि बातचीत दोस्ताना होगी और दोनों देशों के बीच बेहतर समझ हासिल करने की कोशिश की जाएगी। उन सभी को मेरी शुभकामनाएं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इस्लामाबाद में बैठक से मुद्दों का समाधान निकलेगा श्री अब्दुल्ला ने कहा कि कोई नहीं जनता कि वहां क्या होगा।

उन्होंने कहा, “लेकिन सभी को उम्मीद है कि दुश्मनी दूर होगी और दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते शुरू होंगे।”

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि यहां वोट उनके खिलाफ पड़े हैं।

Next Post

चुनावी बॉन्ड: सुप्रीम कोर्ट ने समीक्षा याचिकाएं की खारिज

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने ‘चुनावी बॉन्ड योजना’ को असंवैधानिक करार दिए गए अपने फैसले के खिलाफ दायर समीक्षा याचिकाएं खारिज कर दी हैं। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति […]

You May Like

मनोरंजन