काम के दौरान करंट लगने से युवक की मौत 

भोपाल, 5 अक्टूबर. बागसेवनिया इलाके में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे एक युवक को बिजली का करंट लग गया. साथी मजदूर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह उत्तर प्रदेश लेकर चले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक प्रकाश कुमार गौतम (30) मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. फिलहाल वह शनि मंदिर के पास बागसेवनिया में रहता था और मजदूरी करता था. इन दिनों उसका काम गिरी मोहल्ला बागसेवनिया स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर चल रहा था. शुक्रवार सुबह प्रकाश काम पर पहुंचा था. पहली मंजिल पर काम के दौरान सामने से निकली हार्ईटेंशन लाइन से उसे करंट लग गया, जिससे वह जमीन पर जा गिरा. साथी उसे तुरंत ही इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

000000000

नगर निगम कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल, 5 अक्टूबर. कोहेफिजा इलाके में रहने वाले एक नगर निगम कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार सुरेश पाटिल (56) आई-6 पंप हाउस कोहेफिजा में रहते थे और नगर निगम में काम करते थे. शुक्रवार की शाम को सुरेश ने घर में फांसी लगा ली. परिजन की नजर पड़ी तो उन्हें फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, इसी इलाके में रहने वाले एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक प्रेम चौरसिया (30) विजय नगर लालघाटी में रहते थे और प्रायवेट काम करते थे. बीती तीस सितंबर को उन्हें बिजली का करंट लग गया था. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार-शनिवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

Next Post

पिता-पुत्र को टक्कर मारने के बाद पलटा रिक्शा 

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 5 अक्टूबर. टीला जमालपुरा इलाके में पैदल जा रहे पिता-पुत्र को रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गया. पुलिस ने अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक […]

You May Like

मनोरंजन