17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी पाताल लोक सीजन 2

मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 से क्राइम थ्रिलर सीरीज पाताल लोक सीजन 2 स्ट्रीम होगी।

प्राइम वीडियो ने आज सीरीज़ पाताल लोक के दूसरे सीज़न की प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है। पाताल लोक सीज़न 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे कलाकारों की वापसी होगी, जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से जनवरी 17, 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है।

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा,पाताल लोक ने अपनी मनोरंजक कहानी, बहुस्तरीय चरित्रों और समाज की कड़वी सच्चाई के सशक्त चित्रण के साथ जबरदस्त प्रभाव डाला, जिससे आलोचकों की प्रशंसा और एक विशाल प्रशंसक आधार प्राप्त हुआ।सुदीप, अविनाश और इस अभूतपूर्व श्रृंखला के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ दोबारा सहयोग करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं कि हम एक ऐसा नया अध्याय प्रस्तुत कर रहे हैं जो रचनात्मक सीमाओं को और आगे बढ़ाएगा।

सीरीज के क्रिएटर और शोरनर सुदीप शर्मा ने कहा, मैं प्राइम वीडियो के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को आगे बढ़ाते हुए पाताल लोक के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीज़न को प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह सीरीज़ दर्शकों द्वारा खूब सराही गई है और इसने मनोरंजन के परिदृश्य को वास्तव में नई परिभाषा दी है। पहले सीज़न को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे अपार कृतज्ञता से भर दिया और ऐसी कहानियाँ गढ़ने के लिए प्रेरित किया जो प्राकृतिक, प्रासंगिक और बेहद रोमांचक हैं।

Next Post

दिल्ली-एनसीआर में फ्लैटों की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में संपत्ति के मूल्यों में बहुत ही कम समय में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है क्योंकि आम लोगों के साथ ही निवेशकों ने इस क्षेत्र में रूचि दिखा रहे हैं। […]

You May Like

मनोरंजन