बाधक हटाने के निर्देश
नवभारत न्यूज
इंदौर. महापौर , कलेक्टर और निगमायुक्त ने आज शहर की दो सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क चौड़ाई में बाधक निर्माण हटाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों सड़क का सर्वे रिपोर्ट बनाने का भी अधिकारियों को कहा है.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर अशीष सिंह और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने आज एमआर – 9 और बाणगंगा से खातीपुरा, श्याम नगर तक सड़क दौरा किया. महापौर और अधिकारी पहले अनूप टाकीज आईटीआई तक एमआर-सड़क के बाधक निर्माण का निरीक्षण किया. महापौर ने सड़क चौड़ाई और निर्माण में बाधक कच्चे पक्के सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
इसके बाद सभी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से खातीपुरा, श्याम नगर तक दूसरी सड़क का दौरा कर मौका मुआयना किया। कलेक्टर अशीष सिंह ने उक्त सड़क में बाधक निर्माण का और चौड़ाई का सर्वे कर रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए.
जाम की जानकारी मिलने पर पहुंचे
दोनों सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने तथा जाम होने की लगातार जानकारी मिलने पर आज महापौर के साथ अधिकारी स्थिति देखने मौके पर गए थे. महापौर भार्गव और कलेक्टर ने क्षेत्रीय निगम अधिकारियों को सड़क निर्माण बाधक ने हटाकर सड़क पूर्ण करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल और निगम के कर्मचारी और ठेकेदार कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.