पुलिस की तीसरी आंख को हुआ ‘मोतियाबिंद’

स्मार्ट सिटी के कैमरों के भरोसे हो रही चालानी कार्रवाई

धर्मेन्द्र चौहान

 

इंदौर. यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए 28 चौराहों के कैमरों में से कुछ कैमरों को मोतियाबिंद हो गया है, जिसके चलते उनके फुटेज सही नहीं आ पा रहे है. ऐसे में यातायात पुलिस को स्मार्ट सिटी कंपनी के कैमरों से चालानी कार्रवाई करनी पड़ रही है. अधिकारी इसी जल्द ही सुधरवाने की बात कर रहे है.

 

शहर के यातायात को दुरुस्त करने व नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने शहर के 28 चौराहों पर कैमरे लगावाए हैं. कुछ कैमरों में बारिश के चलते पानी भर गया तो कुछ पानी लगने से धुंधले हो गए हैं. वहीं कुछ कैमरे खराब हो चुके हैं. स्मार्ट सिटी के ऑफिस के कर्मचारी यह कहते है कि यातायात पुलिस की तीसरी आंख को मोतियाबिंद हो गया है, इसलिए उन्हें चालानी कार्रवाई करने के लिए स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद लेना पड़ रही है. यातायात पुलिस ने शहर के कुछ प्रमुख चौराहों पर कुछ साल पहले कैमरे लगाए गए थे. इन्हीं कैमरों से ई चालान की व्यवस्था शुरू की गई थी. मगर बारिश ने यातायात पुलिस के इस योजना पर पानी फेर दिया. अब ज्यादातर कैमरे बंद पड़े हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि कंपनी का मेंटेनेंस समय भी खत्म हो गया है, जिसके चलते इन्हें सुधरवाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यातायात पुलिस अब ई चालान के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के कैमरों के भरोसे चालानी कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते यातायात पुलिस के लोग स्मार्ट सिटी के आफिस में बैठकर ई चालान बना रहे है.

 

कुछ कैमरें खराब हैं, जल्द सुधरवा रहे है

यातायात जोन 1 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील तिवारी का कहना हैं कि कुछ कैमरें खराब हो गए है. जिन्हें जल्द सुधारवा लिया जाएगा.

 

अपराधियों को पकड़ने में परेशानी

कैमरों के धुंधले होने के चलते पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में भी परेशानी आ रही है. कनाडिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रेप का प्रयास किया गया था. पुलिस को घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों से फुटेज तो मिले मगर वह स्पष्ट नही होने से अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. इसी तरह तेजाजी नगर में भी एक महिला के साथ रास्ते में गलत हरकत की गई थी. इसके भी फुटेज धुंधले होने से पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पा रही है.

 

नोटिस देकर सुधरवाने की बात

शहर में अपराध रोकने के लिए शहर के सभी थानों में 13-13 कैमरे लगाए गए थे ताकि यहां होने वाली हर घटना पर नजर रखी जा सके. साथ ही सभी थानों के प्रभारियों को भी एक माह का रिकार्ड रखने को कहा गया था. शहर भर के थाने, चौकी, महिला थाना, नारकोटिक्स और देहात के थानों में 634 कैमरे लगाए गए है, मगर इनमें से ज्याादतर अब खराब होने लगे है, तो कुछ खराब हो चुके है. कहा जा रहा है कि ये वह कैमरे है जो पहले फेस में हर थाने में चार-चार लगाए गए थे. यातायात पुलिस कंपनी को नोटिस देकर इन्हें सुधरवाने की बात कर रही है.

 

यह आ रही समस्या

पुलिस द्वारा शहर की सड़कों पर लगाए गए कैमरों में बारिश का पानी भर गया. कैमरों में भरे पानी पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है तो जिससे कैमरे के लैंस पर वाष्प बन जाती है जिसके कारण कैमरा स्पष्ट रुप से चित्र कैप्चर नहीं कर पाता है. जिससे पुलिस की चालानी कार्रवाई प्रभावित हो रही है.

Next Post

लूट की झूठी साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फरियादी ही निकला आरोपी इंदौर. मानपुर पुलिस ने नंदलाई घाटी में हुई लुट का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस फरियादी ने अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट लिखवाई थी वह एक फायनेंस […]

You May Like