आवेदक को हाईकोर्ट से राहत

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ब्लॉक स्तरीय अन्वेषक को तहसील कार्यालय में अटैच करने पर रोक लगा दी। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को वर्तमान पदस्थापना यानी जनपद पंचायत गोहपारू में ही पदस्थ रहने की अनुमति दें। हाईकोर्ट ने इस मामले में कलेक्टर शहडोल, जिला योजना अधिकारी, एसडीओ व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शहडोल निवासी अविनाश मिश्रा ने याचिका दायर कर बताया कि उसे 4 सितंबर 2024 को एक आदेश के जरिए जनपद पंचायत से तहसील कार्यालय गोहपारु अटैच कर दिया गया। दलील दी गई कि याचिकाकर्ता ब्लॉक स्तरीय अन्वेषके के पद पर कार्यरत है और तहसील में यह पद मौजूद ही नहीं है।

Next Post

बेंच के साथ बार समन्वय स्थापित करता है न्यायदान में सहयोग  

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में आत्मीय स्वागत   जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नवागत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने कहा कि जबलपुर के अधिवक्ताओं के मृदुल-व्यवहार से अत्यधिक प्रभावित हूं। […]

You May Like