चीताखेडा युवती की आत्महत्या, इरफान करता था परेशान

समाजजन सहित भारी भीड़ पहुंची चौकी,कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की करी मांग

नीमच। गत मंगलवार को 17 वर्षीय कक्षा 11 वीं की छात्रा चीना पति (बबलू )दिनेश लोहार (टांटेडा) निवासी धारडी (सिंगोली) पियर चीताखेड़ा में अपने पिता के पास रह रही थी। जिसने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली थी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को छात्रा चीना के आत्महत्या करने के बाद माता पिता उसे जिला चिकित्सालय ले गए थे । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मृतक के शव को दादा -दादी को मुंह दिखाने चीताखेडा लाया गया। जिसके बाद मृतक के पति (बबलू) दिनेश लोहार (टांटेडा ) ने ससुराल पक्ष ने उनके ही गांव धारडी में अंतिम संस्कार करने की बात कही। जिसका अंतिम संस्कार मृतक चीना पति (बबलू ) दिनेश लोहार (टांटेडा) निवासी धारडी (सिंगोली) ले गए जहां विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया गया। विगत 4 से 5 वर्ष पूर्व धारडी के दिनेश लोहार से जावदा निमडी में उसके नाना राधेश्याम गेहलोत ने विवाह करवाया था। वह चीताखेडा पिता के पास रहकर कक्षा 11 वीं में पढ़ाई कर रही थी।

आत्म हत्या करने जैसा संगीन कदम उठाने पर मजबूर करने का आरोप गांव के ही इरफान पिता बुगदाद शेख पर लगाते हुए मृतक चीना के पिता के साथ प्रमोद जुणी, रामलाल जुणी, शंकर लाल लोहार,अरुण लोहार,अमृतलाल लोहार,कमलराज जुणी, नवीन जुणी,मनोहर लाल जुणी,करण लोहार,यतीन्द्र लोहार,लखन लोहार,निर्मल लोहार,यशवंत लोहार, मुकेश माली, नितेश माली,राजेश प्रजापत गुरुवार शाम को पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी पर पहुंच कर मौके पर उपस्थित हेड कांस्टेबल अमित भावसार को कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन दिया।

जिसमे आरोप लगाया कि गांव का ही इरफान पिता बुगदाद शेख विगत कुछ दिनों से नाजायज रुप से परेशान कर रहा था। जिसकी प्रताडऩा से परेशान होकर मेरी बेटी चीना ने आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठाया। इरफान शेख के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाया जाए।

मैं अभी बहार हूं, इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

– विरेन्द्र सिंह बिसेन, पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी

Next Post

महिला सुरक्षा पर दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘मैं हूँ अभिमन्य’ का शुभारंभ

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध […]

You May Like