भारत का विनिर्माण पीएमआई जून में बढ़कर 58.3 पर

नयी दिल्ली 01 जुलाई (वार्ता) देश में नये ऑर्डर और उत्पादन में बढ़ोतरी होने से इस वर्ष जून में विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई मई के 57.5 से बढ़कर 58.3 हो गया, जो अर्थव्यवस्था में मजबूत विकास गति को दर्शाता है।
एसएंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) इस साल जून में इसके पिछले महीने मई के 57.5 से बढ़कर 58.3 पर पहुंच गया। 50 से नीचे का पीएमआई प्रिंट संकुचन का संकेत देता है, जबकि इससे ऊपर का संकेत गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है।
एचएसबीसी में वैश्विक अर्थशास्त्री मैत्रेयी दास ने कहा, “भारतीय विनिर्माण क्षेत्र ने जून तिमाही को मजबूत प्रदर्शन किया। जून में विनिर्माण पीएमआई में 0.8 की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 58.3 पर पहुंच गया। विनिर्माण पीएमआई के मजबूत होने को नए ऑर्डर और उत्पादन में वृद्धि से समर्थन मिला। इससे कंपनियों ने 19 वर्षों में सबसे तेज गति से अपनी नियुक्तियों में वृद्धि की।”
सर्वेक्षण में कहा गया है कि मांग अनुकूल रहने और कारोबार का प्रदर्शन बेहतर रहने से जून में विनिर्माण उत्पादन पिछले महीने मई की तुलना में तेज गति से बढ़ा है। उपभोक्ता वस्तु उद्योग का प्रदर्शन विशेष रूप से मजबूत रहा। हालांकि मध्यवर्ती और निवेश वस्तु श्रेणियों में भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई। नए ऑर्डर में निरंतर बढ़ोतरी के कारण विनिर्माताओं ने भर्ती में तेजी लाई।

Next Post

एलजी ने लाँच किया नया माइक्रोवेव ओवन

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 जुलाई (वार्ता) कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2024 माइक्रोवेव ओवन की नई रेंज का अनावरण किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नवीनतम प्रगति को आकर्षक सौंदर्यशास्त्र के साथ […]

You May Like

मनोरंजन