अपराध कायम करने के बाद विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन में शराब का अवैध परिवहन कर बेचने जा रहे हैं। उचेहरा बायपास रोड पर दबिश दी गई तो घेराबंदी कर पिकअप वाहन एमपी 17 जेडसी 8109 को पकड़ा गया। इसमें सवार रवि यादव पिता नन्हे यादव (28) निवासी उमरी थाना सिविल लाइन, रामकरण यादव उर्फ लक्खा पिता संतोष यादव (28) थाना कोतवाली सतना पकड़ में आए। दोनों को गिरफ्त में लेकर इनके वाहन से 6 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की गई।
अब क्या करेगा किसान
जिस किसान की चार भैंस और दो पडिय़ा चोरी हो गईं वो अब क्या करेगा। पुलिस ने तो चोर पकड़ लिए और उनके पास शराब मिली है। खबर है कि इन्हीं चोरों ने एक लाख 60 हजार रुपए में भैंस और पडिय़ा को बेच लिया है। यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि चोरी करने के बाद बेची गई सम्पत्ति की बरामदगी करे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में फिलहाल हाथ जोड़ लिए हैं। इस तरह यह कार्रवाही महज दिखावे की साबित हुई है।