उचेहरा पुलिस ने भैंस चोर गिरोह पकड़ा पर नहीं मिली भैंस

सतना: उचेहरा थाना पुलिस ने भैंस चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है, लेकिन चोरी गई भैंसें नहीं मिलीं।पुलिस के अनुसार, गुढ़ुआ निवासी दिनेश सिंह पिता श्यामसुंदर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मार्च को उनकी 4 भैस और 2 पडिय़ा चोरी हो गईं।

अपराध कायम करने के बाद विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन में शराब का अवैध परिवहन कर बेचने जा रहे हैं। उचेहरा बायपास रोड पर दबिश दी गई तो घेराबंदी कर पिकअप वाहन एमपी 17 जेडसी 8109 को पकड़ा गया। इसमें सवार रवि यादव पिता नन्हे यादव (28) निवासी उमरी थाना सिविल लाइन, रामकरण यादव उर्फ लक्खा पिता संतोष यादव (28) थाना कोतवाली सतना पकड़ में आए। दोनों को गिरफ्त में लेकर इनके वाहन से 6 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की गई।
अब क्या करेगा किसान
जिस किसान की चार भैंस और दो पडिय़ा चोरी हो गईं वो अब क्या करेगा। पुलिस ने तो चोर पकड़ लिए और उनके पास शराब मिली है। खबर है कि इन्हीं चोरों ने एक लाख 60 हजार रुपए में भैंस और पडिय़ा को बेच लिया है। यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि चोरी करने के बाद बेची गई सम्पत्ति की बरामदगी करे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में फिलहाल हाथ जोड़ लिए हैं। इस तरह यह कार्रवाही महज दिखावे की साबित हुई है।

Next Post

कार से 11.7 किलो गांजा किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: शहर में नशे के खिलाफ क्राईम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11.7 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से 1.10 लाख रुपए मूल्य का अवैध मादक […]

You May Like

मनोरंजन