बंगलादेश की स्थिति पर कड़ी नजर रखने की जरूरतः फारूक

श्रीनगर, 06 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि देश को बंगलादेश में उभरती स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखने की जरूरत है।

श्री फारूक ने श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से कहा, “अब पूर्वी मोर्चा खुल गया है। हमें बेहद सावधान रहना चाहिए और हमें स्थिति पर बहुत ध्यान से नजर रखनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इसका समाधान हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि वे इस संकट से उबरने में सफल होंगे।” उन्होंने कहा, “बेरोजगारी एक बड़ा कारण है और दूसरा, देश की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है, जिसके कारण यहां की सरकार का पतन हुआ है। मुझे लगता है कि सभी तानाशाहों को याद रखना चाहिए कि उन्हें भी वही सब झेलना पड़ेगा जो बंगलादेश को झेलना पड़ा।”

पूर्व सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि बंगलादेश में कई सालों से अशांति है और इसका एक बड़ा कारण बेरोज़गारी और आर्थिक स्थिति है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बंगलादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सरकार के पतन और तख्तापलट पर चर्चा के लिए मंगलवार को नयी दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।

Next Post

बारिश के मौसम में बनाएं कॉर्न से चटपटे व्यंजन

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like