आईसीएमआर के संस्थानों में होगी सौर ऊर्जा

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने स्वास्थ्य अनुसंधान सुविधाओं में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वच्छ, हरित भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य देश भर में परिषद के संस्थानों के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग करना है।

इस समझौते के अनुसार निगम 15 आईसीएमआर संस्थानों में 4559 किलोवाट की संयुक्त क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पैनल की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, और रखरखाव करेगा। इस परियोजना में ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजनाओं के लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) भी शामिल है, जो अगले 25 वर्षों के लिए सौर ऊर्जा शुल्क निर्धारित करता है।

Next Post

सीएम हेल्पलाइन से हो रहा जन शिकायतों का प्रभावी समाधान: यादव

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि लोक सेवा प्रबंधन में सीएम हेल्पलाइन आम जनता के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस सेवा से जुड़े श्रेष्ठ कार्य करने […]

You May Like