बस में ही थम गया यात्री की जिंदगी का सफर 

शहडोल। बस में सवार यात्री का सफऱ पूरा होने से पहले उसके जिंदगी के सफर का अंत हो गया। जानकारी के अनुसार मानपुर के ग्राम खिचखिड़ी निवासी गुलाब केवट पिता जगनाथ केवट 60 वर्ष आज सुबह रीवा से नफीस ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0385 मे रीवा से सवार हुए। वह बस की सीट क्रमांक 21, 22 व 23 के बीच मे बैठ गए। उन्होंने जयसिंहनगर तक का टिकट कटाया था। उनके अगल बगल की दोनों सीटें खाली थी। रीवा से बस सुबह 5 बजे रवाना हुईं। ज़ब बस सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बाणसागर के पास पहुंची तो कुछ यात्री वहाँ से चढ़े तो बस का कंडेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी उस बुजुर्ग यात्री को जगाया ताकि उन्हें खिसकाकर दूसरे यात्री को वहाँ बैठा सके, लेकिन तब तक बस में बैठे बैठे ही उस बुजुर्ग यात्री के प्राण निकल चुके थे।

कंडेक्टर की मानवता बनी उसके लिए मुसीबत

इसके बाद कंडेक्टर ने मानवता दिखाते हुए तत्काल ही बांणसाग़र थाने में इसकी जानकारी दी। जहाँ डॉक्टर नहीं होने की बात कहते हुए ब्यौहारी जाने की सलाह दी गई। इसके बाद सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर बस ब्योहारी पहुंची। जहाँ अस्पताल ले जाने पर इस बात की पुष्टि चिकित्सक द्वारा कर दी गई कि उक्त बुजुर्ग यात्री की मौत हो चुकी है। इसके बाद बस कंडेक्टर द्वारा ब्यौहारी थाने मे घटना की जानकारी दी गई। और बोला गया कि बस में और यात्री सवार है, जिन्हे गंतव्य तक पहुंचाना है, इसलिए आप शव को अस्पताल मे रखवा दीजिये। और बस को जाने दीजिये। लेकिन थाना पुलिस ने कंडेक्टर की एक बात नही सुनी और बस को वहीं खड़ा करा लिया। जिससे बस में सवार अन्य यात्री परेशान होते रहें। इस बीच देरी होने के कारण बस का उक्त रूट का नंबर समाप्त हो गया। इसके बाद यात्रियों ने वैकल्पिक व्यस्था से आगे की यात्रा की। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि कार्यवाही में कुछ समय लगा है, उस दौरान बस के यात्री दूसरी बस से रवाना हो गए होंगे। बस को हमने रोका नहीं था कंडक्टर से कुछ कागजी कार्यवाही गई थी।

Next Post

खाचरोद-रूनखेड़ा खंड का री-अलाइनमेंट कार्य पूरा, अब ट्रेन 125 किमी प्रति घंटा से चलेगी

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * मिशन रफ्तार के तहत री-अलाइनमेंट का कार्य पूरा नवभारत न्यूज रतलाम। मिशन रफ्तार के तहत रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा खंड में ट्रैक में सुधार, पुल-पुलियाओं का मरम्मत, कर्व का री-आलाइनमेंट सहित अन्य कार्यों को ट्रेन परिचालन […]

You May Like