बालम ककड़ी खाने से बच्चे की मौत, 4 बीमार

– बार-बार बीमार होने पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे

– दो बहनें आईसीयू में किया भर्ती

नवभारत न्यूज

रतलाम। जिले के ग्राम जड़वासा कलां में एक परिवार के 5 लोगों के बार-बार बीमार होने पर रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार चल रहा हैं। परिजनों के अनुसार वे सभी बालम ककड़ी खाने से बीमार हुए हैं।

जानकारी के अनुसार जड़वासा कलां निवासी किसान मांगीलाल पाटीदार (36), पत्नी कविता, बेटी दक्षिता (11), साक्षी (8) और बेटे क्रियांश (5) को बुधवार सुबह अचानक उल्टियां होने लगी। उन्हें रतलाम के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और सभी गांव लौट गए थे। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 3 बजे कविता, दक्षिता, साक्षी और क्रियांश की फिर से तबीयत बिगड़ गई। इससे परिजन ने चारों को शासकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। यहां तड़के 4 बजे डॉक्टर ने क्रियांश को मृत घोषित कर दिया। दक्षिता और साक्षी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों का आईसीयू में जबकि मां कविता का जनरल वार्ड में उपचार जारी है। रतलाम मेडिकल कॉलेज के ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि पांचों मरीज फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार होकर आए थे। सही इलाज मिलने में लंबा गैप होने से भी स्थिति बिगड़ी। क्रियांश का ब्लड सैम्पल लिया है, जांच करवाई जाएगी।

बालम ककड़ी खाने से बीमार

परिजन ने बताया कि मांगीलाल ने सोमवार को सैलाना-धामनोद रोड से बालम ककड़ी खरीदी थी। सभी ने शाम को बालम ककड़ी खाई। आशंका है कि ककड़ी खाने के कारण फूड पॉइजनिंग होने से सभी की तबीयत बिगड़ी। मांगीलाल के भाई रवि के अनुसार भाभी कविता और दोनों भतीजियों का उपचार जारी है।

Next Post

मादक पदार्थ तस्कर से 1 लाख का गांजा बरामद 

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 4 अक्टूबर. क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखा 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद हुए गांजे की कीमत करीब […]

You May Like