सुप्रीम कोर्ट ने ‘तिरुपति लड्डू’ विवाद की जांच के लिए एसआईटी गठन का दिया निर्देश

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु वसा के कथित मिलावट की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का शुक्रवार को निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने निर्देश देते हुए कहा एसआईटी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारियों और केंद्र सरकार के निकाय भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया जाएगा।

पीठ ने कहा, “हमने मामले में आरोप-प्रत्यारोपों पर विचार नहीं किया है। केवल दुनिया भर के करोड़ों भक्तों की भावनाओं को शांत करने के लिए जांच का यह निर्देश दिया गया है।”

पीठ ने इस मामले में दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा, “हम अदालत को राजनीतिक लड़ाई के मैदान के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देंगे।”

Next Post

मोदी शनिवार को जारी करेंगे पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे प्रत्यक्ष अंतरण में 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से […]

You May Like

मनोरंजन