
भोपाल, 03 अक्टूबर (वार्ता) रेलवे ने रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मंडल से गुजरने वाली रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारण से अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 06 अक्टूबर से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। इसीतरह गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन सीएसएमटी से 07 अक्टूबर से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।