पन्ना पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

पन्ना ब्यूरो

गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 20 सितंबर 2018 को यौन अपराधियों पर राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीएसओ) लॉन्च किया है, ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा देश भर में यौन अपराधियों की जांच और ट्रैकिंग को सुविधाजनक बनाया जा सके। एनडीएसओ के माध्यम से सामूहिक बलात्कार, बलात्कार, छेड़छाड़, पीछा करना, बाल शोषण आदि जैसे यौन अपराधों एंव अपराधियों को शामिल किया गया है। पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा दिनाँक- 27 सितंबर को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश मे कुछ वर्षों में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित लैंगिक अपराधों पर निगरानी रखने, यौन अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति रोकने के लिए, आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस. थोटा द्वारा एनडीएसओ पोर्टल से यौन अपराधियों की सूची प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी/थाना प्रभारीयों को विगत कुछ वर्षों में जिले में घटित पोक्सो एवं महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को लगातार गंभीरता से चेक कर जिले मे उपस्थित यौन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। उक्त पोर्टल के माध्यम से ऐसे अपराधी जो निवास स्थान से अन्य किसी राज्य या जिले मे निवासरत है, उनकी आपराधिक गतिविधियों पर निंयत्रण हेतु संबधित पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उन अपराधियों की बी.सी. रोल जारी की जा रही है, साथ ही ऐसे आदतन अपराधियों की जो आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त हो उनकी हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। एनडीएसओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे चिन्हित यौन अपराधियों की संख्या कुल 598 है। जिस पर संपूर्ण जिले के थानों की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27 व 30 सितंबर तक कुल 184 यौन अपराधियों को चेक किया गया जिनमे से 79 यौन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित लैंगिक अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। पन्ना पुलिस महिला संबंधी अपराधों को लेकर लगातार संवेदनशील है एवं समस्त आमजन से अपील करती है कि ऐसे किसी भी अपराध की जानकारी तत्काल निकटतम पुलिस थाना अथवा कंट्रोल रूम को देवे।

Next Post

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई जीएसटी कार्यालय की दो महिला अधिकारी

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज़   उज्जैन। जीएसटी कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों के द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन के एवज में 6000 रुपए मांगे थे। बात 3500 हजार रुपए […]

You May Like