आधा सैंकड़ा गांवों के थाना और चौंकी बदले

पन्ना ब्यूरो

मध्य़ प्रदेश सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व थानों व चौकियों की सीमाओं को आमजन की सुविधानुसार पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए थे। जिसमें पुलिस विभाग के साथ आमजन, जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर जिले मे ऐसे गांव,चौकी क्षेत्र जिनकी उनके थानों से दूरी अधिक थी, उनको अलग करते हुए उनके नजदीकी थानों की सीमाओं से जोड़ दिया गया है। जिसके तहत मझगवां चौकी को मड़ला थाना से हटाकर कोतवाली थाना मे एवं ककरहटी चौकी को कोतवाली थाना से हटाकर देवेन्द्रनगर थाना मे शामिल किया गया है। जिससे मझगवां चौकी मे आने वाले गांव कोतवाली थाना एवं ककरहटी चौकी क्षेत्र मे आने वाले गांव (देवरी,रनवाहा को छोडकर) देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के हिस्सा होंगे।

थाना गुनौर मे शामिल देवेंद्रनगर के 10 ग्रामः- देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के 10 ग्राम को विल्हा, हनुमतपुरा, लंगडपुरा, धनोखर, निबहरी, नैगुवां, एल्हा, टेडा, भटगवां, मजवाहा को थाना गुनौर मे शामिल किया गया।

थाना बृजपुर एवं थाना सलेहा मे आने वाले ग्राम:- देवेदं्रनगर क्षेत्र के ग्राम मकरीकुठार ,ककरहा को थाना बृजपुर मे एवं ग्राम पटिया को थाना सलेहा की सीमा मे शामिल किया गया है।

देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र मे आने वाले ग्रामः- कोतवाली थाना के 03 ग्राम मुटवाकला ,बसई,गोविन्दपुरा, को देवेन्द्रनगर थाना की सीमा मे शामिल किया गया है।

थाना अमानगंज की महेबा चौकी मे शामिल हुये 04 गांवः- गुनौर थाना क्षेत्र की सीमा मे आने वाले ग्राम चौडा,जूडीतपे,वरहाखुर्द,सिमरीसूरत को थाना अमानगंज की महेबा चोकी मे शामिल किया गया है।

रैपुरा थाना की सीमा से कम हुये 05 गांवः- रैपुरा थाना क्षेत्र की सीमा आने वाले गांव बिलपुरा,टिकरिया को सिमरिया थाना की मोहन्द्रा चौकी मे, ग्राम मलपनचि/सरसी तारवर,तुल्ला, नादधाद को थाना शाहनगर की बोरी चौकी मे शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त ककरहटी चौकी मे आने वाले ग्राम देवरी,रनवाहा को चौकी बराछ थाना कोतवाली मे एवं चौकी बराछ मे आने वाले ग्राम मनकी,कटरिया,जरधोबा को थाना कोतवाली मे एवं देवेन्द्रनगर थाना मे आने वाले गांव देवरीगढ़ी,गढीपडरिया को चौकी ककरहटी मे शामिल किया गया है।

Next Post

पन्ना पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 20 सितंबर 2018 को यौन अपराधियों पर राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीएसओ) लॉन्च किया है, ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा देश भर में यौन अपराधियों की जांच और ट्रैकिंग को सुविधाजनक बनाया […]

You May Like