नवभारत
बागली।राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी देवास के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली में पोलियो दिवस का आयोजन किया गया , इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत पटेल द्वारा बर्थ डोज ट्राली का शुभारंभ किया तथा लेबर रूम में ही नवजात बच्चों को बर्थ डोज लगवाया गया तथा दों बूंद जिन्दगी की पिलायी गयी ।साथ ही बच्चों का यूविन पोर्टल पर पंजीयन कराकर बच्चों को बर्थ डोज टीकाकरण प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया । जन्म के तत्काल बाद ओर बाद में लगने वाले जन रक्षक टीको के बारे में जानकारी देते हुए नवजात शिशुओं के परिजन और माताको पूर्ण टीकाकरण कराये जाने हेतू परामर्श दिया । इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. हेमंत पटेल , बी पी एम रतनसिंह जामले, बी ई ई राधेश्याम चौहान, मेटरनिटी विंग प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर योगिता योगी , सुपरवाईजर नन्दकिशोर मोहवाल एल एच वी चित्रा कौशल, वेक्सीनेटर प्रेम वास्केल संस्था की नर्सिंग आफिसर पायल चौबे, ललिता चौहान तथा अन्य समस्त स्टॉफ मौजूद रहे । डॉ हेमंत पटेल ने पोलियो संबंधी तक के विषय में बताएं कि जन्म के तत्काल बाद ही पोलियो की दवाई पिलाने से नवजात में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता प्राप्त होती है। इसके लिए स्पेशल ट्राली बागली अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है जो लेबर रूम में ही रखी रहती है बच्चों के जन्म लेते ही उसे पोलियो की खुराक दी जाती है और प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है। साथ ही डॉक्टर पटेल ने बताया कि आने वाले समय में यह बीमारी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।