नवभारत
देवास। विगत दिनों पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण में देवास जिले के एसपी संपत राय के स्थान पर बड़वानी से स्थानांतरण होकर आए पुनीत गहलोत ने देवास पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत देवास की प्रसिद्ध मां तुलजा भवानी के दर्शन करने पहुंचे।