
खरगोन, 03 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित एक शासकीय छात्रावास में विद्यार्थियों को मुर्गा बनाकर पिटाई करने के मामले में आज हॉस्टल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मंडलेश्वर के छात्रावास अधीक्षक कड़वा सांवले को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक एवी गुप्ता ने बताया कि कल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छात्रावास अधीक्षक विद्यार्थियों को मुर्गा बनाकर डस्टर से पीटते नजर आ रहा था। इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद आज सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग ने उसे निलंबित कर विभागीय जांच आरंभ कर दी है।