स्पाइस जेट ने दिल्ली-मुंबई उड़ान बंद कर हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी की

नागरिक उपभोक्ता मंच का आरोप, चार अक्टूबर को होगी सुनवाई

जबलपुर। हाईकोर्ट में जबलपुर की हवाई सेवा मामले में चार अक्टूबर को सुनवाई होगी। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जबलपुर का आरोप है कि स्पाइस जेट ने मुंबई व दिल्ली उड़ाने बंद करके हाईकोर्ट के पूर्व आदेश की अनदेखी की है। यही नहीं रेग्युलेटरी प्रावधान का भी उल्लंघन करने की गलती की है। इस संबंध में डीसीजीए को ई-मेल भेजा जा चुका है।

एनयूएमएम के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे ने बताया कि हाईकोर्ट में हवाई सेवा को लेकर याचिका पहले से विचाराधीन है। उसी संदर्भ में नोटिस भजा गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि रेग्युलेटरी प्रावधान के अंतर्गत उड़ाने बंद करने की प्रक्रिया में समुचित कारण रेखांकित करना अनिवार्य है। लेकिन ऐसा न करते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने तरीके से उड़ानों पर विराम लगा दिया गया। जबलपुर से उड़ान बंद करने का निर्णय चुनौती के योग्य है। स्पाइस जेट ने किसी अन्य शहर से उड़ान व कार्यालय बंद नहीं किया है। ऐसे में जबलपुर के साथ भेदभाव चिंताजनक है। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। डीसीजीए की जिम्मेदारी है कि वह इस मामले में संज्ञान लेकर स्पाइस जेट से जवाब मांगे।

Next Post

स्वच्छता ही सेवा 2024. रेलवे स्टेशन पर अफसर, कर्मचारियो ने लगाई झाडू

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज,बुरहानपुर। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नेपा लिमिटेड के अफसर, कर्मचारियों की टीम ने नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म की साफ सफाई की। केद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से स्वच्छता के लिए समर्पित […]

You May Like