स्वच्छता ही सेवा 2024. रेलवे स्टेशन पर अफसर, कर्मचारियो ने लगाई झाडू

नवभारत न्यूज,बुरहानपुर। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नेपा लिमिटेड के अफसर, कर्मचारियों की टीम ने नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म की साफ सफाई की। केद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से स्वच्छता के लिए समर्पित मुहीम स्वच्छता ही सेव 2024 जारी है। इसकी शुरूआत 14 सितंबर के नेपा मिल के प्रशासनिक भवन में स्वच्छता शपथ के साथ हुई थी। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसमें श्रमदानए नारा लेखन स्पर्धाए बैनर पोस्टर प्रदर्शन,स्वच्छता सेल्फी बूथ,स्वच्छता को समर्पित नुक्कड़ नाटक का मंचन, दफ्तरों और ंसंयंत्रों की साफ सफाई,अनुपयोगी इलेक्ट्रानिक उपकरणए अन्य सामग्री की पहचान कर उनका संग्रहणए निस्तारणए स्वच्छता मित्रों का सम्मान आदि शामिल है। इसके तहत सोमवार को मिल के अफसरए कर्मचारियो ंने रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया। पीआरओ संदीप ठाकरे ने बताया सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में स्वच्छता को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे हें। अभियान का समापन 1 अक्टूबर को स्वच्छता रैली के साथ होगा। यह रैली नेपा मिल के प्रशासनिक भवन से मिल परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्मारक तक निकाली जाएगी। अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को सीएमडी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Next Post

बलवाईयों को रोकने पुलिस ने किया लाठीचार्ज, चलाये टीयर गैस एवं हवाई फायर

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सभी चुनौतियों से निपटने सिंगरौली पुलिस ने पुलिस लाईन पचौर में बलवा ड्रिल परेड की रिहर्सल नवभारत न्यूज सिंगरौली 1 अक्टूबर। आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस लाईन पचौर परेड ग्राउंड […]

You May Like