भोपाल, 1 अक्टूबर. गुनगा इलाके में रहने वाले एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. घटना के समय वह मोटर का तार बिजली की लाइन से जोड़ रहा था. पुलिस के मुताबिक रज्जू उर्फ राजेश ठाकुर (22) ग्राम भैंसाखेड़ी में रहता था और खेती किसानी करता था. सोमवार दोपहर को वह खेत पर लगी मोटर का तार बिजली की लाइन से लगाने के लिए पहुंचा था. उसे यह जानकारी थी कि बारह घंटे की बिजली कटौती चल रही है, इसलिए वह सीधे लाइन से तार जोडऩे लगा. उस वक्त लाइन चाकू होने के कारण उसे करंट का तेज झटका लगा. परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
0000000
जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत
भोपाल, 1 अक्टूबर. बैरागढ़ इलाके में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवती की मौत हो गई. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक नंदनी मांझी (18) मांझी नगर बैरागढ़ में रहती थी. आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद वह घरेलू कामकाज करती थी. सोमवार दोपहर उसने कोई जहरीला पदार्थ का लिया था. तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. सुसाइड नोट नहीं मिलने से जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों के बयान होने के बाद ही जहर खाने का कारण पता चल पाएगा. इधर खजूरी सड़क इलाके में रहने वाले भागीलाल दांगी (80) की बीमारी के चलते मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.