अखिल ने आईएसएसएफ विश्वकप में कांस्य पदक जीता

नयी दिल्ली (वार्ता) अखिल श्योरण ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में चल रही आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया।

29 वर्षीय भारतीय निशानेबाज पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम का हिस्सा थे। नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में 452.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में अखिल श्योरण का पहला पदक था।

हंगरी के इस्तवान पेनी (465.3) और चेकिया के जिरी प्रिवरात्स्की (464.2) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक हासिल जीते।

भारत के चैन सिंह क्वालीफाइंग राउंड में 590-32x के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। वह अखिल श्योरण से दो स्थान आगे थे। अखिल ने 589-35x का स्कोर किया था। क्वालीफाइंग राउंड के शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई।

मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर श्मिर्ल ने क्वालीफाइंग राउंड में कुल 593-37x के साथ बढ़त हासिल की लेकिन फाइनल में 419.2 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे।

आईएसएसएफ विश्व कप में यह भारत का दूसरा पदक है। सोनम मस्कर ने मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

आज पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन राइफल और 25 पिस्टल स्पर्धाओं में पदकों की पेशकश की गई थी। हर स्पर्धा में दो भारतीय निशानेबाज शामिल थे। महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपियन रिदम सांगवान ने प्रतियोगिता में अपना दूसरा चौथा स्थान हासिल किया।

मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक से चूकने के बाद रिदम सांगवान बुधवार को कांस्य पदक के लिए शूट-ऑफ हार गईं और एक बार फिर पदक जीतने में नाकाम रहीं।

चीन की सिक्सुआन फेंग से शूट-ऑफ हारने से पहले रिदम ने 27/40 का स्कोर किया। जर्मनी की जोसेफिन एडर (36/50), फ्रांस की केमिली जेड्रेजेवेस्की (35/50) और सिक्सुआन फेंग (31/45) ने पोडियम पर जगह बनाई।

सिमरनप्रीत कौर बराड़ छठे स्थान पर रहीं और 20/30 शूटिंग के बाद बाहर हो गईं।

इस बीच भारतीय निशानेबाज महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता आशी चौकसे महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के क्वालीफाइंग राउंड में 587-30x के साथ नौवें स्थान पर रहीं जबकि निश्चल (585-30x) 10वें स्थान पर रहीं। शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई।

पुरुषों की 25 रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में जहां क्वालीफाइंग से शीर्ष छह ने फाइनल के लिए जगह पक्की की, पेरिस 2024 ओलंपियन विजयवीर सिद्धू (581-24x) और अनीश भानवाला (581-18x) क्रमशः सातवें और नौवें स्थान पर रहे।

Next Post

फ्रैंड्स का उलटफेर, सीआईएसएफ की आकर्षक जीत

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) तीसरी डीएसए प्रीमियर लीग में बुधवार को फ्रेंड्स यूनाइटेड ने पिछली उपविजेता रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हरा कर लीग का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ ने […]

You May Like