जबलपुर: बेलबाग थाना अंतर्गत कदम तलैया में चोर ने 90 हजार रूपए नगदी समेत पान मसाला से भरा बोरा पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुरूषोत्तम भिरानी 44 वर्ष निवासी सिविल लाईन की डाक्टर छावड़ा के सामने गलगला ओमती में पान मसाला की दुकान चलाता है.
रात लगभग 9-40 बजे वह दुकान बंद करके स्कूटी पेप से तीन बोरी आगे रखकर दर्शनचौक होते हुये कदम तलैया स्थित अपने भाई परमानंद भिरानी की किराना दुकान के सामने स्कूटी खड़ी कर बोरियों को स्कूटी पर छोडक़र अपने भाई की किराना दुकान के अंदर गया था, जब वह भाई की दुकान से वापस आया तो देखा स्कूटी पेप के उपर रखी बोरीऔर नगदी रूपए गायब थे।