90 हजार नगदी, पान मसाला से भरा बोरा चोरी

जबलपुर: बेलबाग थाना अंतर्गत कदम तलैया में चोर ने 90 हजार रूपए नगदी समेत पान मसाला से भरा बोरा पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुरूषोत्तम भिरानी 44 वर्ष निवासी सिविल लाईन की डाक्टर छावड़ा के सामने गलगला ओमती में पान मसाला की दुकान चलाता है.

रात लगभग 9-40 बजे वह दुकान बंद करके स्कूटी पेप से तीन बोरी आगे रखकर दर्शनचौक होते हुये कदम तलैया स्थित अपने भाई परमानंद भिरानी की किराना दुकान के सामने स्कूटी खड़ी कर बोरियों को स्कूटी पर छोडक़र अपने भाई की किराना दुकान के अंदर गया था, जब वह भाई की दुकान से वापस आया तो देखा स्कूटी पेप के उपर रखी बोरीऔर नगदी रूपए गायब थे।

Next Post

गांजा के साथ महिला पकड़ाई

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पनागर पुलिस ने स्टेशन रोड देवरी से  मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त एक महिला को पकड़ा है जिसके कब्जे से 30.3 ग्राम गांजा एवं नगदी जब्ती गई है।  टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया […]

You May Like