तेलंगाना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत, तीन घायल

हैदराबाद, 01 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना में सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहली घटना आदिलाबाद जिले के गुडीहाथनूर मंडल के मेकलागंडी में हुई, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आदिलाबाद के रिम्स अस्पताल ले जाया गया।

मृतकों की पहचान आदिलाबाद के निवासी मोइज़ (60), खाज़ा मोहिद्दीन (40), उस्मानुद्दीन (10) और अली (08) के रूप में हुई है।

एक अन्य दुर्घटना सूर्यापेट जिले के चिलुकुरु मंडल के एमआईटीएस कॉलेज के पास हुई, जहां एक ट्रक से दोपहिया वाहन की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय पीड़ित सूर्यापेट जिले के कोडाद से नलगोंडा जिले के त्रिबुराम मंडल के गुंटिपल्ली अन्नाराम जा रहे थे। मृतकों की पहचान एम दिनेश (22), वी वामशी (22) और अभिरल्ला श्रीकांत (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों में दोनों मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है।

 

 

Next Post

नेपाल में बाढ़ एवं भूस्खलन से मरने वाले परिवार को मुआवजा

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काठमांडू (वार्ता) नेपाल सरकार ने सोमवार शाम को बाढ़ एवं भूस्खलन से मरने वाले प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 200,000 नेपाली रुपये (1,497 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा देने का फैसला किया। नेपाल में मानसून की बारिश से […]

You May Like