शराब से मिली निजात तो दूध हुआ 2 रुपये महंगा
मुख्यमंत्री के गृह नगर में शराब की 17 दुकान हुई बंद
उज्जैन: महाकाल बाबा के सेनापति के तौर पर विराजित काल भैरव को मदिरा का भोग लगाने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं । मंगलवार को शराब बंदी हो गई ऐसे में कई श्रद्धालुओं को महंगी शराब भोग लगाने के लिए उपलब्ध कराई गई तो ये शिकायत जैसे ही एसपी प्रदीप शर्मा तक पहुंची उन्होंने ताबड़तोड़ काल भैरव मंदिर पर पहुंचकर शिकंजा कसा। इधर 1 अप्रैल को शराब बंद होते ही दूध भी 2 रुपये महंगा हो गया है।
महेश्वर में कैबिनेट बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्णय लिया था कि प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की जाएगी। शराब प्रेमी इंतजार कर रहे थे कि घोषणा में बदलाव होगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ और 1 अप्रैल को शराब बंदी पूर्ण रूप से कर दी गई ।
काल भैरव मंदिर पर ब्लैक मे बिकी शराब
विश्व प्रसिद्ध काल भैरव भगवान को मदिरा का भोग लगाने वाले श्रद्धालुओं को महंगी शराब बेची गई ।इसकी सूचना मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और काल भैरव मंदिर के आसपास सभी फूल पत्तियों की दुकानों का निरीक्षण किया, दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी ब्लैक में शराब बेची तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
एसपी ने शपथ पत्र भरवाए
एसपी प्रदीप शर्मा ने न सिर्फ सख्त चेतावनी दी बल्कि भैरवगढ़ पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात कर दी जो निगरानी करेगी ,यदि कोई शराब बेचते दिखाई दिया तो गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही एसपी ने सभी दुकानदारों से शपथ पत्र भी भरवाए।
प्रशासन और पंडितजन चढ़ाएंगे मदिरा
एसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यहां जो शराब दुकान संचालित होती थी वह भी बंद हो गई है, रही बात महाकाल के सेनापति कालभैरव को चढ़ाए जाने वाली मदिरा की तो इसके लिए जिला प्रशासन मंदिर प्रबंध समिति और पुजारी इसका जिम्मा लेते हैं ।परंपरा का निर्वहन पूर्व की तरह होगा।
उज्जैन में 17 शराब की दुकान,11 बार बंद
मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर लगभग 47 शराब की दुकानों को 1 अप्रैल से बंद कर दिया गया है। उज्जैन नगर निगम की सीमा में आने वाली सभी दुकानों को बंद करने से शराब प्रेमियों में हड़कंप मच गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर में 17 शराब की दुकानें हैं और 11 बार है सभी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
80 की बोतल 200 में टिकाई
नवभारत से चर्चा में काल भैरव पर श्रद्धालुओं ने बताया कि हम अचानक काल भैरव मंदिर पहुंचे तो पता चला कि शराब बंदी कर दी गई है, ऐसे में 80 की शराब 200 में खरीद कर बाबा काल भैरव को हमने चढ़ाई ।हालांकि कई श्रद्धालु इस बात से वाकिफ थे कि शराब बंदी हो गई है ,ऐसे में वह अपने स्तर पर बाहर से ही शराब लेकर आए थे और उन्होंने मदिरा के तौर पर भगवान को भोग लगाया। बाबा काल भैरव को 5 बार मदिरा का भोग लगाया जाता है।
उज्जैन में 3 अरब रुपए की दुकान
नवभारत को मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन अरब रुपए की दुकान में नीलाम हुई थी ,जिनकी संख्या लगभग 17 है और यह सभी बंद कर दी गई
है । जिसमें से नानाखेड़ा क्रमांक 1, फ्रीगंज ,छत्री चौक, फ़ाजलपुरा, नागझिरी क्रमांक एक, नानाखेड़ा क्रमांक 2 ,सांवेर रोड ,टंकी चौक, मकोडिया आम ,केडी गेट, इंदौर गेट कोयला फाटक ,पंवासा ,नीलगंगा जयसिंहपुरा ,नागझिरी और नई सड़क यह सभी दुकानें बंद कर दी गई है। बाहर बोर्ड चस्पा कर दिया गया है ।हालांकि इन दुकानों के बाहर शराब प्रेमी मंडराते दिखाई दे रहे हैं ।