बस और कन्टेनर में टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

ग्वालियर: ग्वालियर से दतिया की और जा रही बस हरीपुर के पास सामने से आ रहे कन्टेनर से भिडऩे से बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये जिनको डबरा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।घटना में घायल ग्यादीन उम्र 60 वर्ष, उर्मिला पत्नि कोशल उम्र 60 वर्ष निवासी बकवां मौठ की गम्भीर हालत है।

घायलों में देवेन्द्र वेरागी, सियाराम नायक, गोंपाल रायकवार, तनु रायकवार, कृष्णकन्हैया, कुरेशा, अनीषा, हर्ष,लक्ष्मी आदि शामिल है।देखने में आया कि क्षेत्र में अनफिट खटारा बसे छमता से अधिक सवारियों ढोती देखी जा सकती है। कई वार तो यात्री वाहनो के गेटों एवं छतों पर यात्रा करते देखे जा सकते है। अनफिट वाहन डबरा, भितरवार, चीनोर, ग्वालियर दतिया रोड़ पर कभी भी देखे जा सकते है।

Next Post

मातम में बदली खुशियाँ, लोडिंग वाहन और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 3 की मौत और 10 घायल

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/भिंड: खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई. जब एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे घराती सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसे में तीन की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. जिसमें […]

You May Like

मनोरंजन