ग्वालियर/भिंड: खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई. जब एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे घराती सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसे में तीन की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार मछंड गांव के रहने वाले सतपाल सिंह जाटव अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ लोडिंग वाहन में सवार होकर अपनी बेटी का लगुन-फलदान कार्यक्रम संपन्न कर भिंड से अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी उमरी थाना इलाके के अकोडा मोड़ के पास लोडिंग वाहन सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गया.
जिससे लोडिंग में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.घटना के बाद डायल 100 की मदद से सभी को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है. इधर जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची उमरी थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर विवेचना शुरू कर दी है.
अस्पताल पहुंचे मंत्री राकेश शुक्ला
घटना की जानकारी कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला को भी लगी, तो शुक्रवार दोपहर शुक्ला घायलों को मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. जहां घायलों का हलचल जानने के बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकीय स्टाफ को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिये. साथ ही तीन लोगों की हुई मौत पर भी दुख जताया है.