इंटक के निष्कासित नेता के खिलाफ मोरवा थाने में पहुंची लिखित शिकायत

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 7 अक्टूबर। आरसीएमएस इंटक से निष्कासित नेता बिरेन्द्र सिंह बिष्ट के विरूद्ध वर्तमान इंटक सिंगरौली के महामंत्री पुष्पराज सिंह ने मोरवा थाने में लिखित सूचना देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

इंटक सिंगरौली के महामंत्री/महासचिव पुष्पराज सिंह ने मोरवा थाना टीआई को लिखित शिकायत देते हुये बताया है कि बिरेन्द्र सिंह बिष्ट को 6 जून संघ विरोधी कार्य करने के कारण प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें औद्योगिक न्यायालय से भी राहत नही मिली। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिरेन्द्र सिंह बिष्ट ने 4 अक्टूबर को खड़िया परियोजना के अधिकारी क्लब में त्रैवासिक आमसभा में संघ का चुनाव क राने वाले थे। उन्होंने संघ के महासचिव के हैसियत से पत्र 12 सितम्बर को पत्र जारी किया था। श्री बिष्ट ने आरसीएमएस के प्राथमिक सदस्य भी नही हैं। उन्होंने फर्जी एवं कूटरचित लेटर पैड व बैनर का प्रयोग किया है।

Next Post

24 घंटे के बाद भी विनय का नही लगा सुराग

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चितावल के सोन नदी में एनडीआरएफ की टीम तलासने में जुटी, राह चलते बाईक सवार ने मारा था टक्कर नवभारत न्यूज सिंगरौली 7 अक्टूबर। गढ़वा थाना क्षेत्र के चितावल सोन नदी पुल पर बीती रात पैदल जा […]

You May Like

मनोरंजन