माधवराव की 23 वीं पुण्यतिथि पर आज भजन संध्या और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर सोमवार 30 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की शुरूआत प्रातः 09 बजे अम्मा महाराज की छत्री पर पुष्पांजलि के बाद भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें अशोक कुमार मोहिते और आत्मानंद शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावा नदी गेट पर स्थित महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

उक्त जानकारी रविवार को कार्यक्रम संयोजक बालखांडे एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चारों धर्म के ग्रुरु संत कृपाल सिंह, शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी, रमेश लाल, क्रिश्चियन समाज के मुख्य पादरी एवं सिख समाज के गुरु जी को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि माधवराव सिंधिया सेवा समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अस्पताल में भोजन वितरण,माधव अंध आश्रम में पुष्पांजलि और भोजन वितरण, गौ सेवा चारे से करना आदि शामिल हैं।

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, बालखाण्डे, सुरेन्द्र शर्मा, रामनारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी, राम सुन्दर सिंह रामू, उमाशंकर सोनी, राजकुमार गुप्ता, पुरूषोत्तम भार्गव, डॉ. नरेश देव, धमेन्द्र शर्मा, गुडडू वारसी , श्रीमती रूचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग, संगीता पाल, सपना पाल, आनंद सावंत, विशाल जैन आदि उपस्थित थे।

Next Post

भैंस गाँव के बाहर है, यहाँ वो घी के लिए झगड़ा कर रहे हैं : शाह

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़, 29 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि काँग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाली हालत है और भैंस अभी गाँव के बाहर है, […]

You May Like