नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

किंग्सटाउन, 13 जून (वार्ता) नीदरलैंड ने गुरुवार टी-20 विश्वकप के 27वें मुकाबले में टॉस जीतकर बंगलादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने कहा बहुत सी टीमों को यहां की परिस्थितियों के बारे में नहीं पता हैं। वे अच्छा खेल रहे हैं और स्वयं को हर मौका देंगे। उन्होंने कहा कि आर्यन दत्त को तेजा निदामनुरु की जगह टीम में शामिल किया गया है।

वहीं बंगलादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि यह एक अच्छा विकेट है, लेकिन उन्हें नई गेंद के खिलाफ सावधान रहने की आवश्यकता है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रिशाद जैसा लेग स्पिनर है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

बांग्लादेश: तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तनजीम हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

नीदरलैंड: माइकल लेविट, मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंजेलब्रेच, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर कप्तान), बास डी लीडे, लोगन वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन और विवियन किंगमा।

Next Post

मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं को लेकर बढ़ी चिंता के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वहां की सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिये […]

You May Like