तकीपुर में चक्का जाम करने के बाद किसानों को मिली 5-5 बोरी खाद
इंदौर/देपालपुर:पूरे इंदौर जिले के अंदर खाद का कृत्रिम अभाव पैदा किया जा रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है. आज जब रबी की बुवाई के लिए किसानों को एनपी के डीएपी और यूरिया अन्य खाद की बहुत ज्यादा जरूरत है तब गोदाम के अधिकारी खाद का कृतिम अभाव पैदा कर किसानों को परेशान कर रहे हैं. किसान खाद के लिए सुबह 5 बजे से गोदाम पर लाइन लगाते हैं, लेकिन बाद में गोदाम के अधिकारी खाद वितरित करने से इनकार कर देते हैं.
आज भी सुबह बड़ी संख्या में किसान तकीपुर गोदाम पर इकट्ठा हुए थे तथा खाद मिलने के इंतजार में थे, लेकिन खाद होते हुए भी गोदाम के प्रबंधक ने खाद देने से इनकार कर दिया. इस पर किसानों ने बड़ी देर तक नारेबाजी की, हंगामा किया और बाद में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चंदन सिंह बडवाया के नेतृत्व में चक्का जाम किया. करीब 1 घंटे प्रदर्शन के बाद देपालपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बघेल मौके पर पहुंचे किसानों को समझाया उसके बाद जिन जिन किसानों को टोकन वितरित किए गए थे उन्हें पांच-पांच बोरी खाद दिया गया. जबकि किसानों को ज्यादा खाद की जरूरत है.
कर्मचारी-अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल, चंदन सिंह बड़वाया, लाखन सिंह डाबी,सतीश मकवाना आदि ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खाद का कृत्रिम संकट पैदा करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करें और जो भी किसानों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें दंडित करें, साथ ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाए। इंदौर में कालाबाजारी में चाहे जितनी खाद उपलब्ध है लेकिन सोसाइटियों व खाद गोदामों पर खाद नहीं दी जा रही है. इस तरह की स्थिति असहनीय है. किसान मोर्चा किसानों की समस्याओं को लेकर मैदान में आएगा और खाद के गोदामों पर छापे लगाकर किसानों को खाद वितरित कराया जाएगा